कई सालों के लंबे इंतजार के बाद हलवारा एयरपोर्ट का प्रोजैक्ट आखिर पूरा हो गया है। यह दावा मंगलवार को साइट विजिट के दौरान डी.सी. हिमांशु जैन ने किया है, उनके साथ पी.डब्ल्यू.डी., पब्लिक हैल्थ, पॉवरकॉम, ड्रेनेज विभाग, एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों के अलावा निर्माण कम्पनी कबीर इंफ्रा के प्रतिनिधि इजू सिंह भी मौजूद थे।
इस दौरान डी.सी. द्वारा टर्मिनल बिल्डिंग, एपरन, पार्किंग एरिया, टैक्सी वे, ऑप्रेशन एरिया के अलावा एयर फोर्स स्टेशन के अंदरूनी हिस्से में हुए कार्यों का रिव्यू किया गया। इस संबंध में अफसरों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर डी.सी. द्वारा हलवारा एयरपोर्ट का प्रोजैक्ट पूरा होने का दावा किया गया है। जहां तक एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को हैंडओवर करने का सवाल है, वह प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके लिए सिविल एविएशन विभाग को लिखकर भेजने की बात डी सी द्वारा कही गई है।
फ्लाइट चालू होने को लेकर सस्पेंस बरकरार
भले ही डी.सी. ने आधिकारिक तौर पर हलवारा एयरपोर्ट का प्रोजैक्ट पूरा होने के साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया को हैंडओवर करने की प्रक्रिया भी शुरू करने की पुष्टि कर दी है लेकिन उड़ानों का शेड्यूल चालू होने को लेकर सस्पैंस बरकरार है। हालांकि इस प्रोजैक्ट को पूरा करने के लिए रैगुलर फॉलो अप करने वाले कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा द्वारा कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एयरपोर्ट का उद्घाटन करने की बात कही गई थी लेकिन केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू द्वारा पी.एम. आफिस की तरफ से इस संबंध में कोई शैड्यूल ही जारी न करने का दावा किया गया।
इसके बाद भले ही बिट्टू ने कुछ दिन पहले एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अफसरों के साथ मीटिंग करके प्रोजैक्ट का प्रोग्रैस रिपोर्ट ली गई थी लेकिन फ्लाइट चालू होने को लेकर अब तक केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से कोई तस्वीर साफ नहीं की गई है।