न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल आगामी यूएई के दौरे के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड को इस माह के अंत में यूएई में पाकिस्तान की खिलाफ टी20 सीरीज से अपने दौरे की शुरुआत करनी है. इस दौरे में दोनों देशों को तीन टी20, तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. गप्टिल का हाल ही में न्यूजीलैंड का टी20 और वनडे टीम में चयन हुआ था लेकिन वे प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में सेंट्रल स्टैग के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे. 
टीम के चयनकर्ता ने गप्टिल की चोट की पुष्टि करते हुए बताया कि गप्टिल को अपनी काफ इंजुरी से उबरने में काफी समय लगेगा. आगे लंबी गर्मी का मौसम है, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इस चोट का दोहराव न हो. गप्टिल का कहना है कि उनका इससे पहले शीतकालीन सत्र काफी अच्छा था लेकिन अब चोटिल होना की निराशाजनक है. अब उम्मीद की जा रही है कि गप्टिल की जगह ग्लेन फिलिप्स को जगह मिल सकती है.
गप्टिल पिछले दो साल से न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम से बाहर हैं. वे टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल उनका ध्यान चोट से उबरने पर हैं. यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड को 3 जनवरी से श्रींलका के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. उससे पहले 15 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच होंगे.
वनडे टीम:
केन विलियमनस (कप्तान) टोड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, ईश सोढ़ी, टीम साउदी, रॉस टेलर, बीजे वॉल्टिग और दो खिलाड़ी बाद में न्यूजीलैंड ए से चुने जाएंगे.
टी20 टीम:
केन विलियमनस (कप्तान) मार्क चैपमैन, , कोलिन डी ग्रैंडहोम, लौकी फेर्ग्युसन, एडम मिवनेस, कोलिन मुनरो, सेठ रांस, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, टीम साउदी, रॉस टेलर, और दो खिलाड़ी बाद में न्यूजीलैंड ए से चुने जाएंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal