NEW DELHI: गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा ने नोटबंदी के बाद अमान्य घोषित हुए करीब पांच करोड़ रुपये के नोट एक पॉश इलाके से बरामद किए हैं।
इस कांग्रेस मंत्री की दौलत देख उड़ जाएंगे आपके होश… हेलीकॉप्टर से लेकर
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पालम विहार अपराध शाखा के प्रमुख सज्जन सिंह ने सहायक सब-इंस्पेक्टर मुरारी लाला, कांस्टेबल प्रमुख कुलदीप, विकास और विनोद के साथ गुरुवार को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के पास स्थित सेक्टर 15 के एक भवन में छापा मारा। पुलिस प्रवक्ता रविंदर सिंह ने मीडिया को बताया, “अपराध शाखा की टीम ने जब छापा मारा तो सात लोग किसी सौदे पर बात कर रहे थे।”
अभी-अभी: केरल में BJP-RSS कार्यकर्ताओं की हत्या पर संसद में मचा घमासान, अब केरल जाएंगे जेटली…
पुलिस अधिकारी ने कहा, “25 से 40 साल की उम्र के बीच पकड़े गए सात लोगों में से राजीव, सतीश और संदीप दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि अन्य तीन आरोपियों की पहचान नैनीताल के दिनेश, गुरुग्राम के अमित और रोहतक के प्रवीण कुमार के रूप में हुई है।”
500 और 1,000 रुपये के अमान्य नोट कई प्लास्टिक बॉक्स में थे। प्रवक्ता के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal