नॉर्थ ईस्ट में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से रणनीतिक बैठक की गई। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर हुई बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी के कई सीनियर लीडर्स शामिल हुए।हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार से नॉर्थ ईस्ट के तीन दिवसीय दौरे पर रहे। शाह फरवरी में होने वाले मेघालय विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कई रैलियों की। वहीं मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई चुनावी रैलियों को भी संबोंधित किया।
फरवरी में होने वाले मेघालय विधानसभा चुनाव से पहले दौरा करने पहुंच रहे शाह अपने दौरे की शुरुआत मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के मजबूत पकड़ वाले इलाके गारो हिल्स से की। साथ ही के टिकरीकिला में भी जनसभा किया।
बता दें कि चुनाव से पहले चुनाव से पहले मेघालय में विधायकों की दल-बदल की उठा-पटक शुरू हो गई है। पिछले दिनों कांग्रेस के कई विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही है कि शाह के इस दौरे से कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ेंगी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री कुल संगमा और कांग्रेस की सरकार को बड़ा झटका उस वक्त लगा था, जब 30 दिसंबर को उनके 5 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। सभी विधयाकों ने राज्य में बीजेपी की गठबंधन एनपीपी को ज्वाइन करने की ओर इशारा भी दे दिया था। इतना ही नहीं तीन अन्य विधायकों ने भी एनपीपी ज्वाइन करने के लिए इस्तीफा दे दिया था।