मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक इन दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा के रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ रहे हैं। इस शो में आने वाले मेहमानों के साथ कृष्णा मस्ती करते नजर आते हैं।

कृष्णा इस शो में सपना का किरदार निभाते हैं। हाल ही में कृष्णा के शो में इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ पहुंची थीं। शो के दौरान कृष्णा ने नेहा के बारे में ऐसी बात बोल दी, जिसे सुनकर खुद नेहा भी चिल्लाने लगीं।
‘द कपिल शर्मा शो’ के आगामी एपिसोड में इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ के साथ नजर आने वाली हैं। इन तीनों के शो में आने से शो में कॉमेडी का तड़का लग जाएगा।
लेकिन हाल ही में आए इसके एक प्रोमो में दिखाया गया है कि शो के दौरान कृष्णा सभी का मजाक उड़ाते हैं। ऐसे में वो नेहा कक्कड़ का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि वो रो-रोकर शो में पैसा कमा रही हैं।कृष्णा ने इस दौरान नेहा की तुलना अर्चना पूरन सिंह से करते हुए कहा, ‘नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल की अर्चना पूरन सिंह हैं। अर्चना जी यहां हंस-हंसकर पैसा कमा रही हैं
और नेहा इंडियन आइडल में रो-रोकर पैसा कमा रही हैं।’ इस बात पर सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। नेहा खुद भी हंसते हुए कृष्णा पर चिल्लाने लगती हैं।बता दें कि इस पूरी बातचीत का वीडियो भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। आम्रपाली भी इस वीकेंड कपिल शर्मा के शो में मस्ती करती नजर आएंगी। आम्रपाली द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 11’ की जज हैं। नेहा व्यक्तिगत तौर पर काफी भावुक हैं इसलिए वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाती हैं। जिसको लेकर नेहा का कई बार मजाक उड़ाया जाता है। नेहा शो दौरान भी किसी भी बात पर रोने लगती हैं जिसकी वजह से वो आए दिन ट्रोलर्स का शिकार बनती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal