नेहा कक्कड़ पिछले कुछ दिनों से आदित्य नारायण के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं। इंडियन आइडल के सेट पर दोनों की शादी भी हुई। हालांकि फैन्स इस बात को लेकर काफी कन्फ्यूस्ड थे कि दोनों ने सच में शादी की है या ये सब टीआरपी के लिए था। आदित्य ने तो इस मामले पर पहले बयान दे दिया था, लेकिन सभी को नेहा के कमेंट का इंतजार था। अब नेहा ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फैन्स की कन्फ्यूजन दूर कर दी है।

दरअसल, विरल भयानी ने नेहा का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने भाई और दोस्तों के साथ डिनर करके बाहर आ रही थीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए विरल ने कैप्शन लिखा था, नेहा की शादी?
विरल के इस वीडियो पर नेहा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कोई शादी नहीं है विरल…मैं सिंगल हूं। आदि हमेशा स्क्रीन पर मुझसे शादी के लिए पूछता था और मैं हमेशा उसे मना करती थी। बाकी जो कुछ हुआ वो सभी को एंटरटेन के लिए था। मैं खुद को बहुत खुशनसीम मानती हूं कि मैं लोगों को एंटरटेन और खुश कर पाती हूं अपने म्यूजिक से।’
आदित्य ने कहा शादी को लेकर कहा था, ‘मैं अपनी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लूंगा तो खुद इसकी अनाउंसमेंट करूंगा। शादी, मेरे लिए एक बहुत बड़ा फैसला है। मैं इसे छुपाउंगा नहीं। ये सब एक मजाक के तौर पर शुरू हुआ था जिसे लोगों ने गंभीरता से ले लिया।’
आदित्य ने आगे कहा था, ‘कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बहुत कुछ चल रहा है जो गलत है। कोई भी मीडिया पर्सन हमारे पास सच्चाई जानने के लिए नहीं आया। ये सब सिर्फ एक रिएलिटी शो की टीआरपी के लिए किया गया। शो के मेकर्स ने हमसे जो करने को कहा, हमने वो सब किया। लेकिन वो सब मजाक में था।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal