नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की शादी की खबरों की वजह से ‘इंडियन आइडल सीजन 11’ की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। शो के दौरान इन दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो गई थीं। हालांकि बाद में इन दोनों की शादी नहीं हुई। इस बीच नेहा कक्कड़ ने इंटरव्यू के दौरान आदित्य नारायण की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

नेहा कक्कड़ ने टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट से बात करते हुए कहा- ‘आदित्य बहुत ही अच्छे इंसान हैं। उनके पास बेहद खूबसूरत दिल है। मुझे ये बताने में खुशी हो रही है कि मेरे प्यारे दोस्त की शादी इस साल उनकी गर्लफ्रेंड से हो रही है। मैं उन्हें ढेरों शुभकामनाए देती हूं और दुआ करती हूं कि इन दोनों का साथ हमेशा ऐसे ही बना रहे।’
नेहा और आदित्य की शादी की खबरों ने उस वक्त और जोर पकड़ा था जब इनका जयमाल का वीडियो आ गया था। ये वीडियो इंडियन आइडल सेट का ही था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आदित्य नारायण का बयान भी आया था। आदित्य ने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘अगर मैं अपनी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लूंगा तो मैं खुद इसकी घोषणा करूंगा। शादी, मेरे लिए एक बहुत बड़ा फैसला है। मैं इसे छुपाऊंगा नहीं। सच ये है कि यह सब एक मजाक के तौर पर शुरू हुआ था। जिसे लोगों ने गंभीरता से ले लिया।
‘कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बहुत कुछ चल रहा है, जो कि गलत है। कोई भी मीडिया पर्सन हमारे पास सच्चाई जानने के लिए नहीं आया। ये सब सिर्फ एक रियलिटी शो की टीआरपी के लिए किया गया। शो के मेकर्स ने हमसे जो करने को कहा, हमने किया लेकिन ये सब एक मजाक था।’
आदित्य के इस बयान के बाद नेहा और आदित्य का एक वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ था। इस गाने का नाम गोवा बीच है। इस गाने का निर्देशन नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने किया है। हाल ही में नेहा और आदित्य की शादी पर उदित नारायण का बयान भी आया था। उन्होंने कहा है कि ये सब महज ‘इंडियन आइडल 11′ की टीआरपी बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। क्योंकि नेहा इस शो की जज हैं और आदित्य एंकर।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal