नीदरलैंड पहुंचते ही मोदी का ऐसा हुआ भव्य स्वागत, ऐसा बोलने लगे लोग...

नीदरलैंड पहुंचते ही मोदी का ऐसा हुआ भव्य स्वागत, ऐसा बोलने लगे लोग…

The Hague: PM नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के अपने आखिरी पड़ाव के तहत नीदरलैंड्स पहुंच गए। 13 साल बाद कोई भारतीय पीएम यहां का दौरा कर रहा है।नीदरलैंड पहुंचते ही मोदी का ऐसा हुआ भव्य स्वागत, ऐसा बोलने लगे लोग...अभी अभी : ईद पर लगा पाकिस्तान को गहरा सदमा, मच गयी त्राहि-त्राहि, पूरे देश में शोक का माहौल

पीए मोदी जैसे ही द हेग स्थित उस होटल के बाहर पहुंचे जहां वे ठहरने वाले हैं, वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मोदी के कार से उतरते ही मोदी-मोदी और भारत माता की जय जैसे नारे लगने लगे। इन लोगों में न सिर्फ अप्रवासी भारतीय शामिल थे, बल्कि नीदरलैंड के भी कई निवासी शामिल थे। कार से उतरने के बाद मोदी लोगों के बीच पहुंचे और उनसे मिले।

आपको बता दें कि इसके पहले 2004 में मनमोहन सिंह गए थे। एक दिन की यात्रा में मोदी की मुलाकात डच प्रधानमंत्री मार्क रूटे से होगी। इस दौरान, दोनों नेताओं के बीच वित्तीय साझेदारी को बढ़ावा देने पर जोर के साथ आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर बातचीत हो सकती है। बता दें कि रूटे और मोदी की मुलाकात 2015 में हो चुकी है, जब रूटे दो दिन के दौरे पर दिल्ली आए थे।

पीएम मोदी ने 24 जून को तीन देशों के दौरे पर निकलने से पहले इसके एजेंडे को लेकर ट्वीट किए थे। नीदरलैंड्स को लेकर उन्होंने लिखा था- “मैं 27 जून को नीदरलैंड्स के दौरे पर रहूंगा। दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक रिलेशन की इस साल 70वीं सालगिरह है। इस दौरान में मार्क रूटे से मुलाकात करूंगा।

वहीं, किंग विलेम-अलेक्जेंडर और क्वीन मैक्सिमा से भी मिलने जाऊंगा।” “मैं पीएम रूटे के साथ मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित हूं। इस दौरान दोनों देशों के बीच बाइलेटलर रिलेशन्स को और मजबूत किया जाएगा। हमारे बीच क्लाइमेंट चेंज और काउंटर-टेररिज्म जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com