विवादित गुरु स्वामी नित्यानंद आश्रम के मामले में अहमदाबाद पुलिस ने आज बुधवार को आश्रम की दो संचालिका साधिका प्राणप्रिया और तत्वप्रिया को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों साधिका अहमदाबाद में नित्यानंद के आश्रम की देखरेख करती हैं.
नित्यानंद के आश्रम से एक दिन पहले बचाई गई 2 बच्चियों के पुलिस को दिए बयान के बाद यह गिरफ्तारी की गई है. दोनों बच्चियों ने अपने बयान में कहा है कि दोनों ही साधिका (प्राणप्रिया और तत्वप्रिया) उनके साथ मारपीट करती थीं, यही नहीं उन्हें डोनेशन के लिए टॉर्चर भी करती थी.
विवादित गुरु स्वामी नित्यानंद आश्रम के मामले में अहमदाबाद पुलिस ने आज बुधवार को आश्रम की दो संचालिका साधिका प्राणप्रिया और तत्वप्रिया को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों साधिका अहमदाबाद में नित्यानंद के आश्रम की देखरेख करती हैं.
नित्यानंद के आश्रम से एक दिन पहले बचाई गई 2 बच्चियों के पुलिस को दिए बयान के बाद यह गिरफ्तारी की गई है. दोनों बच्चियों ने अपने बयान में कहा है कि दोनों ही साधिका (प्राणप्रिया और तत्वप्रिया) उनके साथ मारपीट करती थीं, यही नहीं उन्हें डोनेशन के लिए टॉर्चर भी करती थी.