नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। असम से शुरू हुई आग दिल्ली पहुंची, जो अभी भी सुलग रही है। वहीं, इस बीच केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा, ‘यह वर्तमान का माहौल BJP और आरएसएस द्वारा बनाया गया है। वे अपने एजेंडे को लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। देश में अस्थिरता का माहौल है।’ उन्होंने आगे कहा कि केरल नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक साथ खड़ा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal