नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान! फिर दोहराई भारत को परमाणु हमले की गीदड़ भभकी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की कड़ी कार्रवाई से सहमे पाकिस्तान ने फिर परमाणु हमले की गीदड़ भभकी दी है। इस बार रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने यह धमकी दी है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके देश पर हमला किया गया या उसके महत्वपूर्ण जल प्रवाह को बाधित किया गया तो पाकिस्तान परमाणु हथियारों समेत पूरी ताकत के साथ जवाब देगा। जमाली ने रविवार को रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास को दिए एक इंटरव्यू में यह चेतावनी दी।

पाकिस्तान ने फिर दी परमाणु हमले की धमकी
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान किसी भी आक्रमण का जवाब देने के लिए तैयार है। हम पाकिस्तान पारंपरिक और परमाणु दोनों प्रकार के हथियारों के साथ पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगे।’ गत 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। जमाली ने भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि के संबंध में इस्लामाबाद के रुख को दोहराया, जिसे नई दिल्ली ने आतंकी हमले के बाद अपनी कूटनीतिक प्रतिक्रिया के तहत निलंबित कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘पानी के प्रवाह को रोकने या उसकी दिशा बदलने का कोई भी प्रयास पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध का कृत्य होगा, जिसमें परमाणु हमला भी शामिल होगा।’

अब फतह मिसाइल का किया परीक्षण
भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने तीन दोनों में दूसरी बार मिसाइल परीक्षण किया है। उसने सोमवार को फतह सीरीज की सतह से सहत पर मार करने वाली मिसाइल के परीक्षण का दावा किया। इसकी मारक क्षमता 120 किलोमीटर है। इससे पहले शनिवार को उसने बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली के परीक्षण का दावा किया था। इसकी मारक क्षमता 450 किलोमीटर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com