नवी मुंबई पुलिस ने 26.48 करोड़ की ड्रग्स नष्ट की, फुकेट-मुंबई उड़ान में धूम्रपान करने वाला गिरफ्तार

नवी मुंबई पुलिस ने अपनी एंटी-नारकोटिक्स अभियान के तहत 26.48 करोड़ रुपये की ड्रग्स नष्ट की। एक अधिकारी ने बताया कि यह ड्रग्स 35 अलग-अलग मामलों में जब्त की गई थी और शुक्रवार को रायगढ़ जिले के तळोजा स्थित मुंबई वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी में आधिकारिक तौर पर नष्ट की गई।

पुलिस के अनुसार, यह इस साल का दूसरा बड़ा ऑपरेशन है। इससे पहले 26 फरवरी को 79 मामलों में जब्त 11.61 करोड़ रुपये की ड्रग्स नष्ट की गई थी। इस तरह, इस साल अब तक करीब 38 करोड़ रुपये की ड्रग्स कानूनी रूप से नष्ट की जा चुकी है। साल 2023 से अब तक पुलिस ने 1,831 मामले दर्ज किए, 2,854 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 70.18 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की। इनमें 101 अफ्रीकी नागरिक शामिल थे, जिनसे 40 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई। साथ ही 2,034 अफ्रीकी नागरिकों को, जो नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे थे, वापस भेजा गया। पुलिस ने सात बड़े ड्रग्स तस्करों पर मकोका के तहत कार्रवाई भी की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 8 जनवरी को ‘ड्रग्स-फ्री नवी मुंबई’ अभियान की शुरुआत की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com