नवबंर में दो दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट

भारतीय शेयर बाजार नवंबर में दो दिन बंद रहेगा। इन दोनों दिनों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में ट्रेडिंग नहीं होगी। अवकाश की वजह से इक्विटी कैपिटल डेरिवेटिव्स कमोडिटी डेरिवेटिव्स फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस करेंसी डेरिवेटिव्स और अन्य सहित किसी भी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। आइए जानते हैं कि इसकी क्या वजह है।

भारतीय शेयर बाजार में हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक कारोबार होता है। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी रहती है। साथ ही, त्योहार या कुछ अन्य खास मौके पर वीक-डेज में भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग बंद रहती है। नवंबर भी 2 ऐसे दिन हैं, जब वीक-डेज में भी अवकाश के चलते स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होती। इन दोनों दिनों को ट्रेडिंग और सेटलमेंट से जुड़ी सभी ट्रांजेक्शन जैसे करेंसी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर्स और ऑप्शंस, स्टॉक और कमोडिटी डेरिवेटिव्स बंद रहेंगी।

गुरु नानक जयंती पर बंद रहेगा बाजार
शेयर बाजार 15 नवंबर (शुक्रवार) को गुरु नानक जयंती की वजह से बंद रहेगा। गुरु नानक गुरुपर्व को गुरु नानक प्रकाश उत्सव भी कहा जाता है। यह सिख समुदाय के पहले सिख गुरु- गुरु नानक के जन्म का जश्न मनाता है। उन्होंने ही सिख धर्म की नींव रखी थी। इस मौके पर राष्ट्रीय अवकाश रहता है। इस दिन बैंक और अन्य सार्वजनिक संस्थान बंद रहते हैं। इस दिन शेयर बाजार में भी अवकाश रहेगा।

महाराष्ट्र चुनाव पर भी रहेगी बंदी
स्टॉक मार्केट 20 नवंबर (बुधवार) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण बंद रहेगा। इस दिन राज्य 288 सीटों पर मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र का भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में करीब 14 फीसदी का योगदान रहता है। इस नजरिये से भी महाराष्ट्र की अहमियत बढ़ जाती है।

दिवाली पर भी बंद था शेयर मार्केट
1 नवंबर को भी शेयर मार्केट दिवाली की वजह से बंद था। हालांकि, दिवाली पर एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र शाम 6:00 से 7:10 बजे तक आयोजित किया गया था। यह शेयर मार्केट की बरसों पुरानी परंपरा है।

बाल दिवस पर नहीं रहेगी छुट्टी
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 14 नवंबर को जयंती रहती है। इसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और कल्याण के बारे में जागरूकता को बढ़ावा दिया जाता है। हालांकि, इस दिन शेयर बाजार की छुट्टी नहीं रहती और ट्रेडिंग सामान्य रूप से जारी रहती है।

25 दिसंबर को भी बंद रहेगा बाजार
अगले महीने यानी दिसंबर में शेयर मार्केट साप्ताहिक अवकाश के अतिरिक्त 25 दिसंबर (बुधवार) को भी बंद रहेगा। उस दिन क्रिसमस रहेगा, जो ईसाई समुदाय का सबसे प्रमुख त्योहार है। इस दिन जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था। क्रिसमस दुनियाभर के अधिकतर देशों में मनाया जाता है और वहां सार्वजनिक अवकाश भी रहता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com