Vivo V20 Pro को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. वीवो इंडिया सीईओ Jerome Chen ने इसकी पुष्टि की है. कंपनी ने हाल ही में देश में नए Vivo V20 को लॉन्च किया था और अपनी नवंबर के अंत तक Pro वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. Vivo V20 Pro को सितंबर में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था. ये स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ आता है.
Chen ने एक ट्विटर पर एक यूजर को Vivo V20 Pro की लॉन्चिंग संबंधी क्वेरी पर रिप्लाई दिया. उन्होंने लिखा कि Vivo V20 Pro को भारत में नवंबर के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. यानी अगले महीने इस फोन को भारत में उतारा जाएगा. फिलहाल सीईओ ने निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया.
Vivo V20 Pro की कीमत थाईलैंड में THB 14,999 (लगभग 35,300 रुपये) रखी गई है. भारत में भी इस फोन को इसी कीमत के आसपास वाली कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में भारत में Vivo V20 को 24,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. थाईलैंड में Vivo V20 Pro को मूनलाइट सोनाटा, मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी शेड्स में लॉन्च किया गया है.
Vivo V20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स-
इस फोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड FuntouchOS 11, 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप (64MP + 8MP + 2MP) और फ्रंट में सेल्फी के लिए 44MP + 8MP सेंसर्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. ये सारे स्पेक्स थाईलैंड वाले वेरिएंट के हैं.