अगर ऐसा होता है तो यह नकारात्मक शक्तियों का संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपके घर पर नकारात्मक शक्तियों ने डेरा डाल रखा है। पर आपको इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि आप बस पानी के एक गिलास से अपने घर को उनसे मुक्त करा सरते हैं। आगे की स्लाइड्स में जानें कैसे…
नकारात्मक शक्तियों को घर से बाहर भेजने के लिए सबसे पहले आपको नेगेटिव एनर्जी का पता लगाना जरुरी है। इसके बाद एक साफ सुथरा पारदर्शी कांच का गिलास लें। इसमें आप एक तिहाई हिस्से तक सेंधा नमक डाल दें। बाकी बचे हुए हिस्से को आधा पानी और सिरके से भर दें।
अब गिलास को घर के उस स्थान पर रख दें , जिस जगह पर आपको सबसे ज्यादा नकारात्मक शक्तियों का अहसास होता है। इस गिलास को पूरे 24 घंटे के लिए उसी जगह पर छोड़ दें। एक बात का खास ख्याल रखें कि 24 घंटे के इस अंतराल में कोई भी इस गिलास को हिलाएं या हाथ न लगाएं।
24 घंटे पूरे होने के बाद उस पानी को देखें कि पानी साफ है या नहीं। साथ ही अगर पानी में किसी भी तरह के कोई बुलबुले नहीं हैं तो इसका मतलब आपके घर में कोई भी नकारात्मक शक्ति नहीं हैं।
वहीं अगर पानी में बुलबुले है तो या पानी का रंग बदल गया है तो मतलब आपके घर में नकारात्मक शक्तियां है। ऐसे में डरे नहीं और उस पानी को टॉयलेट में गिराकर फ्लश कर दें।