इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर-बल्लेबाज अब तक महेंद्र सिंह धौनी हैं। महेंद्र सिंह धौनी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर में कुल 48 मैचों में 46.84 की औसत से 1546 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने एक शतक और 10 अर्धशतक जड़े थे साथ ही इन मैचों में कुल 129 चौके व 34 छक्के लगाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ एम एस धौनी की बेस्ट पारी 134 रन की थी।

इंग्लैंड के खिलाफ एम एस धौनी ने वनडे में 34 छक्के लगाए थे और वो इस टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में नंबर वन भारतीय बल्लेबाज हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह हैं जिन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 29 छक्के लगाए थे।
इस रिकॉर्ड के मामले में तीसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 25 छक्के लगाए थे। सचिन 17 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बात करेें तो वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ इस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के एंड्रयू स्ट्रॉस के नाम पर है जिन्होंने 24 छक्के लगाए थे तो वहीं इयोन मोर्गन 18 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज-
34 छक्के – MS Dhoni
29 छक्के – युवराज सिंह
25 छक्के – सुरेश रैना
20 छक्के – सौरव गांगुली
17 छक्के – सचिन तेंदुलकर
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal