देओल परिवार के सदस्य एक दूसरे के कितने करीब हैं इसका अंदाजा उनकी तस्वीरों और फैमिली यूनियन पार्टी में नजर आता है. एक बार फिर इस बॉलीवुड फैमिली में आपस में प्यारा का नजारा देखने को मिला. धर्मेंद्र ने बेटे सनी देओल को उनके सेट पर मुलाकात के जरिए सरप्राइज देने का मन बनाया.
धर्मेंद्र पिछले दिनों किसी काम से दिल्ली में मौजूद थे. जब उन्हें बता चला कि सनी और उनके पोते करण देओल अपनी डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास के लिए एनसीआर में शूट कर रहे हैं तो वे उनसे मिलने पहुंचे. धर्मेंद्र सनी और करण को बिना बताए उनके सेट पर जाना चाहते थे. क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि इससे शूटिंग का काम प्रभावित हो. वह फिल्म सेट पर अपने पोते को शूट करते देखना चाहते थे.
बता दें दिल्ली एनसीआर में करण देओल की इस डेब्यू फिल्म में एक कार रेसिंग का सीक्वेंस शूट हो रहे हैं.
धर्मेंद्र की साल 1973 में आई फिल्म ब्लैकमेल के एक हिट गाने को इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग बनाया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal