एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के घर फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है. लंबे इंतजार के बाद करीना दूसरी बार मां बनी हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. इस नए मेहमान के आने से परिवार में तो खुशी की लहर है ही, इसके अलावा तमाम फैन्स भी खुशी से झूम रहे हैं. सभी सोशल मीडिया के जरिए इस कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. सभी बेबी की पहली झलक देखने को भी बेकरार हैं.
अब इन खुशियों के बीच सैफ अली खान का रिएक्शन आया है. मीडिया से बात करते हुए सैफ ने दूसरी बार पापा बनने पर रिएक्ट किया है. सैफ ने कहा है- हमारे घर बेबी ब्वॉय आया है. दोनों मां और बच्चा सुरक्षित और स्वस्थ है. आप सभी के प्यार और बधाई के लिए दिल से शुक्रिया. सैफ का इतना कहना ही दिख रहा है कि वे काफी उत्साहित हैं. वैसे उत्साहित तो इस समय तैमूर अली खान भी हैं.
अपने छोटे भाई के आने से तैमूर की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटोज वाययरल हैं. फोटोज में तैमूर ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर स्पॉट किए गए. वे गाड़ी में बैठे अपने फोन पर कुछ देख रहे थे.
वैसे सैफ से पहले करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार कर दिया था. उन्होंने एक हार्ट की तस्वीर शेयर की थी जिस पर लिखा था- It’s a Boy. उन्होंने ये भी बताया था कि टिम को उसका छोटा भाई मिल गया है. उनकी उस पोस्ट को लाखों बार देखा गया और बधाई का सिलसिला भी तभी से शुरू हुआ. अब हर कोई सैफ-करीना के लिए तो खुश है ही, लेकिन उन्हें अब नन्हे मेहमान की पहली झलक देखनी है. सभी जानना चाहते हैं कि ये नया मेहमान सैफ पर गया है या फिर करीना पर.
चर्चा तो इस सयम बेबी ब्वॉय के नाम को लेकर भी है. सोशल मीडिया पर फैन्स ही बच्चे का नामकरण कर उसे अलग-अलग नाम दे रहे हैं. अब सैफ-करीना अपने बच्चे का क्या नाम रखते हैं, ये तो कुछ दिनों बाद ही पता चलने वाला है. वैसे तैमूर के नाम को लेकर जितना बवाल देखा गया था, उसे देखते हुए इस बार इस नामकरण पर भी काफी ध्यान दिया जाएगा. हर तरह के विवाद से बचने की कोशिश रहेगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
