सुपौल के हुसैनाबाद मे बीते मंगलवार की रात चिलोनी नदी के पास दो सगी बहनों और उनकी मामी से गैंगरेप के बाद बड़ी बहन को गोली मारी गई थी. उसके बाद घायल को वहां से पटना में बाइपास स्थित सैम्फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बीते गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई.
इस मामले में अस्पताल का बकाया बिल 35 हजार था और उतनी रकम परिजनों के पास नहीं थी इस कारण से अस्पताल प्रशासन ने शव को तीन घंटे तक परिजनों को नहीं सौंपा. वहीं काफी देर तक परिजनों ने हंगामा भी किया और मृतका के भतीजे बबलू ने बताया कि ”बाद में अस्पताल को 30 हजार रुपए दे दिए गए.” इसी के साथ बबलू ने बताया कि एनएमसीएच में पोस्टमार्टम हो गया और फिर शव को लेकर रवाना हो गए और बबलू ने बताया कि ”मृतका की ससुराल फारबिसगंज है, वहीं शव लेकर रवाना हुए हैं.”
वहीं अस्पताल के डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि ”बिल बकाया था. बिल जमा होने के बाद शव सौंप दिया.” वैसे इस मामले को पहला मामला नहीं कहा जा सकता है क्योंकि ऐसे कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं.