यूकेएसएसएससी की बोर्ड बैठक आज, परीक्षाओं को लेकर होगा अहम फैसला

देहरादून: स्नातक स्तरीय परीक्षा की सीबीआई जांच के बाद अब मंगलवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बोर्ड बैठक होगी। आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आगामी परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला हो सकता है।

आयोग को कैलेंडर के हिसाब से पांच अक्तूबर को सहकारी निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की परीक्षा करानी है। इसके बाद 12 अक्तूबर को सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 और प्राविधिक सहायक वर्ग-1 की परीक्षा करानी है।

इसके बाद 28 अक्तूबर से वन दरोगा के 124 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा करानी है। चूंकि स्नातक स्तरीय परीक्षा अब सीबीआई जांच के घेरे में है, इसलिए अब आयोग आगामी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com