रोमांच और साहसिक पर्यटन के शौकीनों के लिए देहरादून में अपार संभावनाएं हैं और पहाड़ों की खूबसूरती का कायल कौन नहीं है। राजधानी देहरादून के आसपास ऐसी कई जगह हैं जहां पर लोग शहर के शोर शराबे से दूर जाकर शांत वादियों में वक्त बिताते हैं।
खासकर जब से युवाओं ने पिछले कुछ समय से राजधानी से सटे इन इलाकों में जाना शुरू किया है ये जगह एक पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप होने लगे। आज स्थिति ये है कि वीकेंड पर इन जगहों पर न सिर्फ शहर के लोगों का बल्कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों का भी तांता लगा रहता है।
तो आज आपको एक ऐसी जगह से रूबरू कराते हैं जहां से आप न सिर्फ खूबसूरत वादियों का दीदार कर सकेंगे बल्कि यह एक बेहद रोमांचकारी सफर भी है। आज की युवा पीढ़ी को खासतौर पर रोमांच पसंद है और रोमांच का दूसरा नाम है होराइजन स्काई एक्सपीरीयन्स। देहरादून मसूरी रोड पर आप इस होराइजन स्काई डाइनिंग एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं।
देहरादून मसूरी रोड पर 160 फ़ीट की ऊंचाई पर आप हवा में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का आनंद ले सकते हैं।
सैलानियों की छुट्टियों को रोमांचकारी और यादगार बनाने के लिए टूरिस्ट प्लेस पर नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। और राजधानी देहरादून में भी ये एक नए प्रयोग किया गया है।
आज की युवा पीढ़ी बंजी जम्पिंग, स्काई डाइविंग और अंडर वाटर राइड की शौकीन है। उसे रोमांच ज्यादा पसंद है और रोमांच का दूसरा नाम है होराइजन स्काई एक्सपीरियंस।
स्काई एक्सपीरियंस राइड लोगों की मौज मस्ती का ठिकाना बनते जा रहे हैं और अब देहरादून में भी रोमांच से भारी यह राइड मौजूद है। यहां से आप खूबसूरत वादियों के साथ सनसेट को अपने फोन में कैप्चर कर सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal