कोरोना काल की वजह से इस साल गणेश चतुर्थी का वैसा रंग तो नहीं है लेकिन आज लोग अपने घरों में गणपति बप्पा का स्वागत करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. देशभर के लोग समेत बॉलीवुड स्टार्स भी आज के दिन गणपति बप्पा की भक्ति में लीन हैं. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन, कंगन रनौत, अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने गणेश चतुर्थी की बधाई देशवासियों को दी है.
अब ग्लोबल स्टार बन चुकीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी फैन्स को गणपति उत्सव की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने एक पुरानी और स्पेशल फोटो शेयर किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर फैन्स को विश करते हुए अपने पिता के साथ खींची गई फोटो को शेयर किया है. इस फोटो में दोनों गणपति का आशीर्वाद ले रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा- गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन भले ही इस साल अलग हो लेकिन लोगों की श्रद्धा और आस्था वैसी ही है जैसी पहले थी. दुआ है कि ये महोत्सव आप सभी के लिए कई शुरुआत लेकर आए.
बता दें कि इन दिनों प्रियंका अपनी जिंदगी में नए आयाम हासिल करने में लगी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी ऑटोबायोग्राफी खत्म हो गई है. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह उनके जीवन पर लिखी किताब को वो पूरा लिख चुकी हैं और ये जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी.
उन्होंने लिखा, “खत्म. पहली दफा इन शब्दों को कागजों पर छपे देखना कितना खूबसूरत एहसास है. Unfinished. जल्द आ रही है.” प्रियंका ने अपने ट्वीट में पेंग्विन रैंडम हाउस को टैग किया है यानि संभवतः पेंग्विन पब्लिकेशन्स से प्रियंका ने अपनी ये किताब पब्लिश कराई है. बता दें कि प्रियंका से पहले अन्य कई कलाकारों की किताबें भी पेंग्विन पब्लिकेशन्स से छपी हैं.”
प्रियंका के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो प्रियंका ने जुलाई में अमेजन प्राइम के साथ एक 2 साल की मल्टी मिलियन डॉलर फर्स्ट लुक टीवी डील को साइन किया है.
इस डील के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था- एक एक्टर और प्रोड्यूसर होने के नाते मैंने हमेशा टैलेंट के लिए खुली सोच रखी है, जिसमें दुनियाभर से टैलेंट बढ़िया कंटेंट पा सके और इसमें भाषा या जियोग्राफी की बंदिश ना हो. इसके अलावा हॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा प्रियंका चोपड़ा हैं.