पूरी दुनिया में कोरोना का संक्रमण बेलगाम हो गया है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7,67,296 पहुंच गई है.

वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि भारत में 4,76,378 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं.
मुंबई, तमिलनाडु, दिल्ली के बाद अब बिहार में कोरोना में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. बिहार में बुधवार को कोरोना के 749 नए मरीज से हड़कंप मच गया है.
ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद के विधायक प्रशांत बेहरा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में घातक वायरस की चपेट में आने वाले वह दूसरे विधायक हैं.
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पाबंदियों में लगातार ढील दिए जाने के बीच पिछले साढ़े तीन महीने के दौरान जिले में इस महामारी के कुल 4,998 मरीज मिले हैं, जबकि इनकी मृत्यु दर लम्बे समय से राष्ट्रीय औसत के मुकाबले ज्यादा बनी हुई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 6 और मौत दर्ज की गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 478 हो गई है.
इसके साथ ही राज्य में अब तक के सबसे अधिक 173 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 21577 हो गयी जिनमें से 4516 मरीजों का इलाज जारी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal