नई दिल्ली। हर कोई सोचता होगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी और कई कारें होंगी। लेकिन सच्चाई बिल्कुल अलग है। मोदी सरकार ने अपने मंत्रियों की संपत्ति का खुलासा किया है। जिसमें पीएम मोदी की प्रॉपर्टी की बात सामने आई है कि पीएम मोदी के पास न तो कोई प्रॉपर्टी है और न ही कोई कार। पीएमओ वेबसाइट पर मोदी सरकार के मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा डाला गया है। इसके अनुसार पीएम मोदी की प्रॉपर्टी को लेकर ये खुलासा हुआ है।
पीएम मोदी की प्रॉपर्टी के बारे में जानिए
पीएम मोदी के पास कैश में 89 हजार 700 रुपए हैं। उनके बैंक में 2 लाख 9 हजार 296 रुपये हैं, जबकि बैंक एफडी 51 लाख 27 हजार 428 रुपये हैं। उनके पास एल एंड टी का 20 हजार का बॉन्ड और नेशनल सेविंग्स स्कीम में 3 लाख 28 हजार 106 रुपए हैं। वहीं एलआईसी की एक पॉलिसी 1 लाख 99 हजार 31 रुपये की है, जबकि गहने के नाम पर चार सोने की अंगूठी के नाम पर 1 लाख 27 हजार 645 रुपए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि पीएम के पास कोई जमीन नहीं है। कोई कार नहीं है। कोई लोन भी नहीं है। मोदी कुल मिलाकर 73 लाख 36 हजार 996 के मालिक हैं।
जानिए और मंत्रियों की प्रॉपर्टी के बारे में
वहीं, मोदी सरकार में वित्त मंत्री जेटली के पास करीब 4 करोड़ की जमीन और कमर्शियल प्रॉपर्टी है। दिल्ली, पंजाब, गुजरात, हरियाणा में 10 करोड़ से ज्यादा के घर हैं। करीब 2 करोड़ कारों की कीमत है। जेटली के पास 1 करोड़ 86 लाख के गहने हैं। साथ ही बैंकों और कंपनियों में करीब 18 करोड़ का निवेश किया हुआ है और 65 लाख कैश है। इसके अलावा सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली संपत्ति का आंकड़ा केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा का है, जिन्होंने 25 साल से न तो अपना फ्रिज बदला, न टीवी और न ही मोबाइल फोन. लेकिन अभी भी गौड़ा 17 करोड़ के मालिक हैं।