उसकी शादी पांच साल पहले हुई थी। दो बच्चियां हैं। ससुराल में रहने के दौरान ही देवर के प्यार में इतना पागल हुई कि उसके साथ घर छोड़कर चली गई। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो खुद ही पुलिस के पास पेश होकर कुछ ऐसा बोली, पुलिस भी उलझ गई और उसे मनमुताबिक करने की अनुमति दे दी।

मैं बालिग हूं, अपनी जिंदगी का फैसला खुद करूंगी
मैं बालिग हूं, अपनी जिंदगी का फैसला खुद करूंगी। पति प्रताड़ित करता है, मैं उसके साथ नहीं रहूंगी। मुझे देवर के साथ रहना है। एक विवाहित महिला की ये बातें सुनकर शनिवार को खोराबार पुलिस हतप्रभ रह गई।
उसे भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर किया क्या जाए। महिला सिपाही ने महिला के रिश्तेदारों को फोन किया। सबने मिलकर उसे घंटों समझाया, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही, फिर पुलिस ने महिला के पति की तलाश शुरू कर दी। दरअसल, महिला ने पति के खिलाफ उत्पीड़न का केस कुछ महीने पहले दर्ज कराया था।
महिला खुद देवर के साथ थाने पहुंची
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal