महाराष्ट्र के साथ गुजरात भी भारी बारिश के कहर से जूझ रहा है। सूरत, वडोदरा, नवसारी में बारिश से जनजीवन बेहाल है। नवसारी में चारों ओर पानी ही पानी है तो वडोदरा में अब तक हालात नहीं सुधरे हैं। सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जो गुजरात के नवसारी का है, जहां भारतीय वायुसेना के एक अफसर ने बचाव कार्य के दौरान खुद को जोखिम में डालकर एक वृद्ध महिला की जान बचाई है।
ट्विटर की जनता इस अफसर की तारीफ कर रही है। यकीनन, विडियो देखने के बाद आप भी उनके जज्बे को सलाम करेंगे। गुजरात के नवसारी में बचाव कार्य के दौरान फ्लाइट लेफ्टिनेंट करण देशमुख ने साहस का परिचय दिया। वह एक बुजुर्ग महिला को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर के सहारे रस्सी से गले तक पानी में उतर गए और महिला को अपने साथ सुरक्षित ही लेकर लौटे। घटना का विडियो वायरल हो गया है, जिसे ‘इंडियन एयरफोर्स’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
#BraveHeartsofIndia :FltLt Karan Deshmukh winched himself down & waded through neck deep water at Navsari,Gujarat, to save an old lady who was afraid to board the winch cradle.
He pacified the old lady & helped her through water onto winch cradle, finally getting her to safety. pic.twitter.com/0T0xEehaYZ— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 4, 2019