आखिर ये वो जगह है जहां बॉलीवुड स्टार्स का उतना ही क्रेज है जितना कि इंडिया में। लेकिन ऐसा हुआ। सलमान खान अगर कहीं भी चले जाएं तो फैंस से घिर जाते हैं। लेकिन हाल ही में जब वो दुबई के एक मॉल में गए तो उन्हें वहां सिर्फ दो गार्ड्स के साथ आराम से एंज्वॉय करते हुए देखा गया।
ब्लैलैक टी-शर्ट, डेनिम्स और कैप पहने सलमान खान वहां चुपचाप बैठे अपने फोन के साथ मशगूल नजर आए। ये हैरान करने वाली बात थी कि वहां के लोकल लोग उन्हें पहचान नहीं पाए लेकिन वहां पर बैठे सलमान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिल्म रेस 3 के बाद सलमान दबंग टुअर पर निकल गए थे। जल्द ही वो अपनी अगली फिल्म भारत की शूटिंग शुरू कर देंगे और इसी के साथ वो दबंग 3 की भी शूटिंग करेंगे।