हिन्दू धर्म ग्रंथो और शास्त्रों में महिलाओ के लिए काफी नियम लागू किये गए हैं तो साथ में परूषो के लिए भी कुछ नियम बताये गए हैं ।यहाँ तक ये भी बतया गया हैं की पुरुषो को किन महिलाओ के साथ शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाना चाइये ।अगर कोई इस नियमो को ध्यान में नहीं रखेगा और इन का पालन नहीं करेगा तो शास्त्रों के मुताबिक़ वो इंसान महापापी हैं और उसे अपनी जिंदगी में काफी कठोर ड भुगतने पड़ते है। तो आइये जानते है की किन महिलाओ से संबंध बनाने से पाप लगता है। आइये जाने।
अविवाहित स्त्री
किसी भी पुरुष को अविवाहित लड़की के साथ सम्बन्ध नहीं बननाने चाहिए अगर कोई ऐसा करता हैं तो उसे उसी लड़की के साथ शादी भी करनी चाइये
विधवा स्त्री
एक परुसह को कभी भी विधवा स्त्री के पास नहीं जाना चाइये और ना ही उसके साथ संबंध बनान चाइये ।अगर वो उस स्त्री के साथ शादी रचा ले तब वह ये सब कर सकता हैं
ब्रह्मचर्य का पालन कर रही स्त्री
कभी भूलकर भी ऐसी स्त्री जो कठोर तपस्या में लीन हो या पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन कर रही हो, उस उसके मार्ग से हटाना नहीं चाहिए। ऐसी स्त्री के साथ शारीरिक संबंध बनाने से ना केवल उसकी तपस्या भंग होती है, साथ ही पुरुष के सिर पर भी महापाप का भार आ जाता है।