यूपी में शुक्रवार को रिकार्ड 9695 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 05 अप्रैल को प्रदेश में 3999 मरीज थे। प्रदेश में मात्र पांच दिन में मरीजों की संख्या लगभग ढाई गुना हो गई है। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 48306 हो गई है। पांच दिन पहले प्रदेश में एक्टिव मरीज 22820 थे। अब तक कुल 9037 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 663991 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 606646 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में 48306 एक्टिव मरीजों में से 22914 होम आइसोलेशन में हैं।
835 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। अन्य बचे हुए मरीज सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 197479 नमूनों की जांच प्रदेश में की गई है। इनमें से 86 हजार नमूनों की जांच आरटीपीसीआर से की गई है।
लखनऊ 2934, प्रयागराज 1016, वाराणसी 845, कानपुर नगर 522, गोरखपुर 333, गौतमबुद्ध नगर 225, झांसी 190, मेरठ 156, रायबरेली 145, मुरादाबाद 126, बांदां 119, बलिया 115, मथुरा 117, चंदौली 111, अयोध्या 109, बरेली 103
लखनऊ 14, कानपुर, प्रयागराज में 03-03, वाराणसी, बाराबंकी, उन्नाव, फिरोजाबाद में 02-02, आंबेडकर नगर, कानपुर देहात, बांदा, फर्रुखाबाद, प्रतापगढ़, गोंडा, रायबरेली, देवरिया, मथुरा में 01-01