दुखद: महाराष्ट्र पुलिस के 18,890 जवान हुए कोरोना पॉजिटिव अब तक 186 पुलिसकर्मी की हो चुकी मौत

कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना महामारी से सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है. जहां संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 10 लाख के पार चली गई.

राज्य में कुल मामलों की संख्या 10,15,681 है, राज्य भर में 393 मौतों के साथ महामारी के कारण मृत्यु की संख्या 28,724 हो गई है. महाराष्ट्र पुलिस में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 485 नए पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और एक पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई.

नए केस सामने आने के बाद संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 18,890 हो गई है, जबकि 186 पुलिसकर्मी कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के अभी 3,729 सक्रिय मामले हैं. 14,975 पुलिसकर्मी अभी तक ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 24,886 नए मामले सामने आए. इसी के साथ संक्रमितों की 10 लाख के पार चली गई.

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,15,681 हो गई है, राज्यभर में महामारी के कारण मृत्यु की संख्या 28,724 हो गई है.राज्य में शुक्रवार को 393 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28,724 हो गई.

साथ ही राज्य में 14,308 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गई. राज्य में रोगियों के ठीक होने की दर 70.4 प्रतिशत है. अब तक 50.72 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com