मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। भोपाल एम्स में 184 लोगों में से 102 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमे 24 डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हैं।
देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है और पिछले तीन दिनों से कोरोना के दैनिक मामले एक लाख के ऊपर आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना 1.31 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 780 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने साफ कहा है कि रेल सेवाओं को रोकने या कम करने की कोई योजना नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि यात्रियों के बड़ी संख्या होने की वजह से, हम कोरोना वायरस से संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट नहीं मांग सकते।
उन्होंने कहा कि इन महीनों में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या सामान्य देखी गई, हम जरूरत के अनुसार ट्रेनों की संख्या बढ़ाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि महाराष्ट्र से ट्रेनों की आवाजाही रोकने या कम करने के लिए अभी तक कोई आधिकारिक परिपत्र नहीं मिला है।