कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. गुजरात में भी हर रोज कई नए मामले सामने आ रहे हैं. सूरत से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हर्ष सांघवी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. गुरुवार सुबह ट्वीट कर हर्ष ने इस बात की जानकारी दी.
हर्ष सांघवी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज मैंने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया, रिजल्ट पॉजिटिव आया है. मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं. जो भी लोग पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वो सभी अपना टेस्ट करवा लें और जरूरी सावधानियां बरतें’.
आपको बता दें कि हर्ष सांघवी सूरत की मजूरा विधानसभा सीट से विधायक हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव दिखते हैं. लॉकडाउन के दौरान भी हर्ष सांघवी लगातार लोगों की मदद करते और आम लोगों के बीच नज़र आए थे.
गुजरात में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 90 हजार को पार कर गई है. जबकि राज्य में अबतक करीब तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में मौजूदा वक्त में करीब 15 हजार एक्टिव केस हैं.
यहां अहमदाबाद और सूरत ही सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हैं, जहां राज्य के लगभग आधे केस सामने आए हैं. गुजरात में कम टेस्टिंग को लेकर भी लगातार सवाल उठते आए हैं, हालांकि राज्य में अबतक करीब 20 लाख कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा चुके हैं.
अगर पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 33 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. पिछले 24 घंटे में करीब 76 हजार नए मामले सामने आए हैं, जो अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है.