क्रिकेट के मशहूर कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व गैंदबाज रॉबिन जैकमैन का निधन 75 वर्ष की उम्र में हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर दुनियाभर के प्रशंसक काफी सदमे में हैं। जैकमैन कमेंटरी में अपने खास अंदाज के लिए पहचाने जाते थे।

उन्होंने अपने क्रिकेट काल में 15 एकदिवसीय मैच खेले इसमें 54 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो वनडे मैचों में 14 तो टेस्ट मैचों में 17 विकेट झटके थे। आईसीसी ने भी रॉबिन जैकमैन के निधन पर शोक व्यक्त किया।
आईसीसी ने ट्वीट कर कहा- महान कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज रॉबिन जैकमैन की मृत्यु के बारे में जानकर हमें दुख हुआ है, जिनका 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन जैकमैन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च 1981 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। सोशल मीडिया पर दुनिया भर के फैंस उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal