अमेरिका के प्रख्यात गीतकार जस्टिन टाउंस अर्ल का आकस्मिक निधन हो गया। वह 38 वर्ष के थे। उनके परिजनों ने इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिये रविवार को यह जानकारी दी।

परिवार ने एक बयान में कहा, हमें बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे बेटे, पति, पिता और दोस्त जस्टिन का निधन हो गया।
आपमें से कई उनके संगीत और गीत से कई वर्षों से जुड़े रहे और हमें उम्मीद है कि उनका संगीत आपकी यात्रा को रास्ता दिखाने में मदद करता रहेगा। आप बहुत याद आओगे प्यारे जस्टिन।
हालांकि परिवार द्वारा दिए गए बयान में जस्टिन की मौत की वजह का जिक्र नहीं है। नैशविले में पैदा हुए अर्ल ने अपने करियर की शुरुआत स्थानीय बैंड से की थी। उन्होंने अपने करियर में आठ एलबम बनाए।
अर्ल जीवन भर नशीले पदार्थ और शराब की लत से जूझते रहे और इस वजह से उन्हें अपने पिता स्टीव अर्ल के बैंड से भी निकाल दिया गया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal