देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. देश में बढ़ते कोरोना केस के बीच अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. मोहन भागवत को भी कोरोना हो गया है. मोहन भागवत को कोरोना से संक्रमित होने के बाद उपचार के लिए नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. आरएसएस ने ट्वीट कर बताया है कि डॉक्टर मोहन भागवत का कोरोना टेस्ट कराया गया था. डॉक्टर भागवत के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर भागवत के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट शुक्रवार की दोपहर पॉजिटिव आई. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर भागवत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुताबिक डॉक्टर भागवत को कोरोना के सामान्य लक्षण हैं. संगठन के मुताबिक डॉक्टर भागवत को सामान्य जांच और सावधानी के नाते नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर संघ प्रमुख डॉक्टर भागवत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. हर रोज एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में हालात सबसे अधिक खराब है. पूरे देश में सामने आ रहे नए मामलों में से करीब आधे अकेले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
