दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेसवार्ता करते वकीलों को खुशखबरी दी। केजरीवाल ने कहा कि वकीलों की यह लंबे समय से मांग थी उनके लिए वेलफेयर फंड बने। हमने आज 50 करोड़ रुपये इस काम के लिए अलग कर दिया है, जो कमेटी द्वारा बताए जगह पर खर्च की जाए। कमेटी ने चार मुख्य मांगें रखी थी जिसे कैबिनेट ने मान लिया है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कुछ समय पहले ही आप सरकार से अधिवक्ता कल्याण फंड जारी करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में इसके लिए 50 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी जो आज तक जारी नहीं हुई है। इसके बाद से इस अधिवक्ता कल्याण फंड पर जमकर राजनीति हो रही है। सभी राजनीतिक पार्टियां इस मामले में वकीलों को अपने पक्ष में करने की पहल कर रही है।