दिल्ली केबिंदापुर इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोपी ने पीड़िता को शादी करने और साथ रहने का वादा किया था। इसके लिए उसे एफिडेविट दिया था, लेकिन महिला के गर्भवती होते ही आरोपी ने उसे छोड़ दिया। पीड़ित जब उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है।

पीड़ित महिला की शिकायत पर बिंदापुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता बिंदापुर इलाके में रहती है। आरोपी मूलरूप से तमिलनाडु का रहने वाला है और यहां किराये के मकान में रहता था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी से उसकी मुलाकात सितंबर 2021 में हुई थी। इसके बाद उन दोनों में दोस्ती हो गई।
आरोपी ने उसे बताया कि उसके परिजन शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे हैं और वह उससे शादी करना चाहता है। उसने पीड़िता को कोर्ट के दस्तावेज पर एक एफिडेविट बनाकर दिया था। इसमें आरोपी ने शादी करने और जिंदगी भर साथ रहने की बात लिखी थी। पीड़िता उसके बाद साथ रहने लगी। सच्चाई पता लगने पर उसने पुलिस को शिकायत दी है।
पीड़ित की पहचान बताना अपराध
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शुक्रवार को हाईकोर्ट से कहा कि पिछले साल दुष्कर्म पीड़िता दलित बच्ची की पहचान उजागर करने संबंधी कांग्रेस नेता के कथित ट्वीट को हटाने के बारे में ट्विटर के दावे के बावजूद इस तरह का खुलासा करने का अपराध अब भी बनता है।
बच्ची के माता-पिता के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर साझा कर पीड़िता की पहचान का कथित तौर पर खुलासा करने को लेकर एक एफआईआर दर्ज करने वाली याचिका पर मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा एवं न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ सुनवाई कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal