दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के बीच CM केजरीवाल की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक शुरु

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कई वरिष्ठ अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन व अन्य अधिकारी पहुंच चुके हैं।

सीएम की यह अहम बैठक शुरू हो चुकी है। इस महत्वपूर्ण बैठक में सीएम कोरोना के बढ़ते केसों के कारण की समीक्षा करेंगे। दिल्ली के हालात पर सरकार लगातार नजर बनाए हुए है।

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के केसों में काफी तेजी दर्ज की गई है। हालांकि इसके कारण में जब गौर करेंगे तो देखेंगे कि लोग सरकार के समझाने के बावजूद लापरवाही बरत रहे हैं। ना ही लोग मास्क का इस्तेमाल कर रह हैं और ना ही शारीरिक दूरी का खास ख्याल रखा जा रहा है।

कोरोना के केस की बात की जाए तो गुरुवार को 2,790 नए दर्ज किए गए हैं। यह 114 दिन के बाद सबसे अधिक है। कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले साल आठ दिसंबर को 3,188 नए केस 24 घंटे में सामने आए थे।

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रहा है यह 2.71 फीसद से बढ़कर 3.57 फीसद हो गया है। वहीं, 1,121 मरीज ठीक हुए हैं। मौत की बात की जाए तो नौ मरीजों की मौत हो गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com