दिल्ली में फिर सनसनीखेज वारदात: पहले क्रिकेट बैट से पीटा, फिर मार दिया चाकू

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक वारदात सामने आई है। जहां एक युवक को कुछ लड़कों ने बैट से पीटा। इतना ही नहीं फिर उसे चाकू मारकर फरार हो गए।

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित त्रिलोकपुरी इलाके में क्रिकेट खेलने के दौरान कुछ लड़कों ने एक युवक को पहले बैट से पीटा। बाद में उसको चाकू मार दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।जख्मी हालत में अमन (19) को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

मयूर विहार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर रविवार एक आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान यश उर्फ पोपट के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल क्रिकेट बैट बरामद कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।

पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि अमन परिवार के साथ त्रिलोकपुरी 36 ब्लॉक में रहता है। वह अपने भाई के साथ साप्ताहिक बाजारों में सामान बेचता है। शनिवार शाम के समय वह अपने दोस्त राशिद और शाकिर उर्फ तीता के साथ टोरंटो पार्क, 36 ब्लॉक में खेल रहा था। ववहां पहले से यश अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था।

इस बीच किसी बात पर यश और अमन की बहस हो गई। आरोपी यश ने अचानक अमन पर बैट से हमला कर दिया। अमन जान बचाकर भागने लगा तो एक अन्य युवक ने उसके पेट में चाकू घोंपकर दिया। वारदात के बाद आरोपी भाग गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने राशिद के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद रविवार को मुख्य आरोपी यश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इसके बाकी दोस्तों की तलाश कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com