राजधानी में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक डेंगू के 315 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और प्रति सप्ताह 20 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। आने वाले दिनों में संक्रमण और तेजी से फैलने की आशंका है।
पिछले सप्ताह ही 24 नए डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि मानसून सीजन और पानी जमने के कारण डेंगू के प्रजनन स्थलों में वृद्धि हुई है। यही वजह है कि मामलों में तेजी देखी जा रही है।
केवल डेंगू ही नहीं, बल्कि मलेरिया भी राजधानी में चिंता का कारण बनता जा रहा है। अभी तक मलेरिया के 148 मामले दर्ज हो चुके हैं। मलेरिया के एपिसोड्स और बढ़ते संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और गहरा दी हैं।
चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू से बचाव के लिए साफ-सफाई पर जोर देना और मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म करना ही सबसे कारगर उपाय है। लोगों को अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने देने, कूलर और गमलों का पानी समय-समय पर बदलने और पूरी बाजू के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।
दिल्ली नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बरतते हुए एंटी-लार्वा स्प्रे अभियान को तेज करने की बात कही है। निगम अधिकारियों ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना इस बीमारी पर काबू पाना मुश्किल है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
