दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है.

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में पारा लुढ़क गया है. मंगलवार को घना कोहरा भी रह सकता है. अगले दो दिनों तक कोई राहत की उम्मीद नहीं है.
पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे चल रहा है और अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान भी लुढ़कने का अनुमान है. राजस्थान में तो एक शख्स की सर्दी के चलते मौत हो गई है.
राजस्थान के सीकर में पारा जीरो डिग्री पर पहुंच गया है और इसका असर ये है कि जहां कहीं भी पानी है, जमने लगा है, चाहे खेतों में हो, या फसलों पर, या पेड़ पौधों पर.
सुबह के वक्त धुंध भी इतनी जबरदस्त है कि सड़कों पर गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ये तो शुरुआत है, मौसम का सर्द मिजाज अभी और सख्त होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal