दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस के बीच एक राहत भरी खबर आई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि राजधानी में कोरोना के सेकंड वेब का पीक खत्म हो गया है. उनके मुताबिक, दिल्ली में सेकंड वेब का पीक 15 अगस्त से शुरू हुआ था, जो 16 सितंबर को खत्म हो रहा है. अब दिल्ली में नए मरीजों का आंकड़ा घट रहा है.

गौरतलब है कि देश में 24 घंटे में कोरोनावायरस के 86,508 मामलों के साथ कुल संख्या 57,32,518 तक पहुंच गया है. वहीं 1,129 नई मौतों के बाद कुल संख्या 91,149 हो गई है. कुल मामलों में से 9,66,382 सक्रिय मामले हैं, वहीं 46,74,987 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी रेट 81.55 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.59 प्रतिशत है. देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 12,63,799 मामले और 33,886 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. इसके बाद प्रभावित राज्यों में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने बुधवार को 11,56,569 नमूनों का परीक्षण किया. इसके साथ ही अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या 6,74,36,031 हो गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal