दिल्ली में कई सेकंड तक हिलती रही धरती, पीएम मोदी ने लोगों को किया आगाह

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। झटके इतने जोरदार थे कि लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। घरों की खिड़कियां, दरवाजे और यहां तक कि सड़क पर खड़ी कारें भी हिलती नजर आईं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भूकंप को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी लोग शांत रहें और सावधानी बरतें।” साथ ही पीएम मोदी ने आफ्टरशॉक्स (आफ्टर इफेक्ट) को लेकर भी सतर्क रहने की सलाह दी और बताया कि अधिकारियों की टीम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता, दिल्ली के धौला कुआं में था केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई और इसका केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास, जमीन के 5 किलोमीटर नीचे था।

दिल्ली-NCR में कहां-कहां महसूस किए गए झटके?
इस भूकंप के झटके सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, रोहतक और बहादुरगढ़ तक महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलते हुए दिख रहे हैं। कुछ जगहों पर लोग डर के मारे सड़कों पर आ गए।

क्या बरतनी चाहिए सावधानियां?
विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स (छोटे झटके) आ सकते हैं, इसलिए कुछ अहम सावधानियां बरतनी चाहिए:

खुले स्थानों पर रहें, भारी इमारतों से दूर रहें।
लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों का उपयोग करें।
खिड़की-दरवाजों से दूर रहें, सिर को किसी मजबूत चीज से ढकें।
बिजली के तारों और टूटे हुए पाइपों से दूर रहें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com