दिल्ली के चुनावी दंगल (Delhi Election Result 2020) में आप (AAP) नेताओं और कार्यकर्ताओं में जितनी खुशी जीत की है, दिल में उससे भी ज्यादा करार इस बात का है कि वे बीजेपी (BJP) के चक्रव्यूह को छिन्न-भिन्न करके विजेता बने. इसीलिए जीत के जश्न में उतरे आप नेताओं ने बीजेपी को चिढ़ाने में भी गुरेज नहीं किया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result 2020) के नतीजों में बीजेपी (BJP) को आम आदमी पार्टी (AAP) ने शिकस्त दी. ऐसा लगातार दूसरी बार है जब भाजपा (BJP) डबल डिजिट भी पार नहीं कर सकी.
दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की मिली प्रचंड जीत ने बीजेपी की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों (Delhi Election Result 2020) में एक बार फिर कांग्रेस का डब्बा गोल हो गया.
पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई. 66 में से 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. ये कांग्रेस (Congress) के आधे-अधूरे मन से चुनाव लड़ने का नतीजा है. ऐसा लग रहा था जैसे कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) को वॉक ओवर दे दिया हो. हारने वालों में कई दिग्गज शामिल रहे.