देश की राजधानी दिल्ली में झटमारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति जयहिंद का मोबाइल फोन छीनने की घटना सामने आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को किसी काम से स्वाति जयहिंद पहाड़गंज के संगत राशन इलाके में थीं, इसी दौरान किसी ने उनका मोबाइल फोन उड़ा लिया। जब उन्हें इसका पता चला तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पहाड़गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को रात में ही गिरफ्तार कर फोन बरामद कर लिया। पुलिस की मानें तो आरोपित की उम्र का पता लगाया जा रहा कि वह बालिग है या नाबालिग? इसके बाद ही उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal