दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है। यह बैठक आज सुबह 11 बजे होगी, जिसमें केंद्रीय गृह सचिव, आईबी निदेशक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, एनआईए के डीजी और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी (वर्चुअली) जैसे शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
बीती रात लाल किले के पास हुए धमाके (Delhi Blast) से पूरी दिल्ली दहल गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की समीक्षा के लिए हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। आज सुबह 11 बजे सभी उच्च अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, आईबी निदेशक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, एनआईए के डीजी समेत कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। वहीं, जम्मू कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal