दिल्ली पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले डिप्लोमेट को पकड़ लिया, हालांकि राजदूत होने की वजह से न ही पूछताछ की और न ही उन्हें हिरासत में लिया गया।
नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ वांटेड वाले पोस्टर बेल्जियम के डिप्लोमेट ने लगाए थे। दिल्ली पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले डिप्लोमेट को पकड़ लिया, हालांकि राजदूत होने की वजह से न ही पूछताछ की और न ही उन्हें हिरासत में लिया गया।
नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्रालय और विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्राइल प्रधानमंत्री के वांटेड होने के पोस्टर लगाने की घटना 26 मई की है। इसका पता तब चला जब चाणक्यपुरी थाने के पुलिसकर्मियों ने मालचा मार्ग पर बिजली के खंभों पर ये पोस्टर देखें।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि आरोपी बेल्जियम एंबेसी से आया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार डिप्लोमेंट ने ये नहीं बताया कि उसने प्रधानमंत्री के विवादित पोस्टर क्यों लगाए है।
उसने ये कहा कि वह यूरोपीय देशों से हमदर्दी रखता है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फुटेज में नीली शर्ट और काली पतलून पहने एक शख्स सुबह करीब 5.30 बजे साइकिल से आया और उसने ही बिजली के खंभे पर पोस्टर लगाए।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
