बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को जड़ से खत्म करने के लक्ष्य के साथ खगड़िया जिला प्रशासन ने मंगलवार को बाल विवाह मुक्त खगड़िया अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक पहल के तहत डीडीसी अभिषेक पलासिया, एडीएम (आपदा) विजयन्त और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष रथ अगले 100 दिनों तक जिले के कोने-कोने में घूमकर लोगों को जागरूक करेगा।
रथ जिले के सभी प्रखंडों में भेजा गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को बाल विवाह के दुष्परिणाम, स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभाव और कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना है। रथ के माध्यम से बाल अधिकारों, शिक्षा के महत्व और इस कुप्रथा से होने वाले नुकसान को सरल और प्रभावी तरीके से समझाया जाएगा, ताकि लोग स्वयं आगे बढ़कर इसका विरोध कर सकें।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी (ICDS) ने बताया कि यह जागरूकता रथ ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में संदेश पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। अभियान को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें अधिकारियों और कर्मियों को बाल विवाह रोकथाम से जुड़ी आवश्यक जानकारी और कौशल प्रदान किए जा रहे हैं। जागरूकता रथ कार्यक्रम के दौरान निदेशक सामाजिक सुरक्षा शशि प्रिया, डीआरडीए के पदाधिकारी और अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal