दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन के पास एक महिला को पिस्टल के साथ पकड़ा गया है। महिला का नाम हजमा खान बताया जा है, जिनकी उम्र 34 साल की है। न्यूज एजेंसी एएनआइ से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला दिल्ली के जाकिर नगर में रहती हैं। मूल रूप से वह मेरठ की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
बता दें कि बीते दिनों जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे थे। इस दौरान इस प्रदर्शन में पुलिस और छात्रों की झड़प हुई। इस झड़प में काफी संख्या में छात्रों और पुलिस को चोट भी आई थी। इस हिंसा की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। छात्रों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने छात्रों की लाइब्रेरी में बिना किसी इजाजत के घुसपैठ की। वहीं पुलिस का कहना है कि छात्रों ने उनके उपर पथराव किया। मामले को तूल पकड़ते देख इस मामले की जांच के लिए दो कमेटी का गठन किया है। जांच में आई रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि इस मामले में किसकी गलती है।
वर्तमान स्थिति
बता दें कि इस पूरी घटना के बाद शाहीन बाग से पूरा रास्ता बंद कर दिया गया है। जिससे वहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते को बंद हुए करीब एक महीना होने वाला है। काफी संख्या में लोग यहां पर सीएए का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में परेशान लोगों को डीएनडी के रास्ते से आना-जाना पड़ रहा है। इससे लोगों को वहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या से से भी दो चार होना पड़ रहा है। जामिया के अलावा देशभर में अलग-अलग राज्य में सीएए कानून का विरोध हो रहा है। दरअसल, इनका मानना है कि सीएए कानून धर्म के आधार पर भेदभाव है।