औरैया के दिबियापुर कस्बे में सोमवार को दिन दहाड़े अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई, फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग घरों में दुबक गए। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटनास्थल पर पुलिस को आते देखकर फायरिंग करने वाले आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए लोगों को आनन-फानन सीएचसी में भर्ती कराया। एक व्यक्ति अपना इलाज निजी अस्पताल में करा रहा है।
दो पक्षों में वर्चस्व की जंग
सोमवार की दोपहर झटपटियापुर निवासी राजू बाथम पुत्र नरेशचंद्र बाथम बरहे वाली पुलिया के पास किसी काम से खड़ा था। तभी कुछ लोग आए और उसे सड़क से हटने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसपर राजू ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों से आए लोगों के बीच मारपीट होने लगी और जमकर फायरिंग हुई। गोलियां चलने से अफरा तफरी मच गई।
रास्ते से गुजर रहे नहीम अली पुत्र सवीर अहमद निवासी असेनी, शिवा पुत्र सुरजन निवासी झटपटियापुर व राजू बाथम गोली लगने से जख्मी हो गए। मामला बढ़ते देख दोनों पक्ष के लोग भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए तीनों लोगों को दिबियापुर सीएचसी में भर्ती कराया। डाक्टरों ने प्राथमकि उपचार के बाद घायलों को सैफई रेफर कर दिया है। मारपीट में घायल हुए संदीप का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिबियापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामूली विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया था। फायरिंग में तीन लोगों को गोली भी लगी है। फिलहाल अभी तक मामले की तहरीर नहीं मिली है, कार्रवाई की जाएगी।